Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

REET 2020 Exam update: exam to be held in september, teachers engaged in corona duty will get marks for award

REET 2020 परीक्षा अपडेट : सितंबर में होगी परीक्षा , कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को पुरस्कार के लिए मिलेंगे अंक



जयपुर।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) अब 2 अगस्त के बजाय 2 सितंबर को होगी। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए रूबरू हुए तो उन्होंने अगस्त के बजाय सितंबर कहकर चौंका दिया। बाद में उनसे पूछा गया तो  उन्होंने बताया कि परीक्षा अब सितंबर में ही कराने पर चर्चा हुई है, क्योंकि ये संज्ञान में आया है कि एक रीट की वैद्यता 5 अगस्त को खत्म हो रही है। 





नियमानुसार आगामी परीक्षा का परिणाम उसकी वैद्यता खत्म होने से पहले आना चाहिए। इससे असमंजस की स्थिति बन जाती। इसलिए आगामी रीट से पहले इसे सितंबर में कराने पर चर्चा की गई है। हालांकि अभ्यर्थियों को विज्ञापन जारी करने के बाद परीक्षा के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा। इसलिए वे एनसीटीई 2011 के सिलेबस के अनुसार ही अपनी पढ़ाई जारी रखें। 

इसके बाद व्याख्याता भर्ती की परीक्षा होगी। डोटासरा के फेसबुक लाइव पर 54 हजार लाइव कमेंट आए। उन्होंने कहा कि सुझावों की समीक्षा की जाएगी और इन पर भविष्य में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।



शिक्षकों ने दिए 300 करोड़

डोटासरा ने कहा कि कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कोरोना ड्यूटी के अंक दिए जाएंगे। ड्यूटी के दौरान उनका उल्लेखनीय कार्य देखा जाएगा। कलक्टर और एसडीएम इसकी अनुशंषा करेंगे। उन्होंने बताया कि 4 लाख से ज्यादा शिक्षकों में से 1 लाख 76 हजार ड्यूटी पर लगे हैं। 1 लाख 64 हजार मुख्यालयों पर ड्यूटी देने बैठे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हमने अधिकारियों से कहा कि जो शिक्षक अपने घर चले गए हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। 


करीब 300 करोड़ रुपए राहत कोष में शिक्षकों की ओर से दिए गए हैं। शिक्षक संगठन भी लोगों की सेवा में जुटे हैं। मैं सभी को सेल्यूट करता हूं। डोटासरा ने स्कूलों में पेड़, पौधों की देखभाल के लिए भी गांव के लोगों के सहयोग से इनकी देखभाल करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षिकाओं और 50 साल से अधिक उम्र के शिक्षक की अति आवश्यक नहीं होने पर ड्यूटी न लगाई जाए।



ट्रांसफर पॉलिसी में मिलेगी प्राथमिकता

मंत्री ने कहा कि कई शिक्षकों की अब तक ड्यूटी नहीं आई तो उनकी ड्यूटी लगवाई जाएगी और जो लंबे समय से ड्यूटी दे रहे हैं, उन्हें मुक्त किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी बनवाई जा रही है। अच्छा परफॉर्म करने वाले शिक्षकों को निश्चित तौर पर प्राथमिकता में रखा जाएगा। 

ग्राम विकास अधिकारी के टीचर को बिस्किट लेने पर नोटिस देने पर मंत्री ने कहा यह शर्मनाक है। यह बर्दाश्त नहीं होगा।शिक्षक जिन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, उन्हें वेतन दिलवाने की व्यवस्था करेंगे। मंत्री ने कहा कि आगामी सत्र में बच्चों की यूनिफॉर्म पर जल्द निर्णय होगा। कुक कम हैल्पर का मानदेय बढ़ाने पर कहा कि यह विषय सरकार के पास विचाराधीन है।



स्माइल प्रोजेक्ट को केन्द्र तक लेकर जाएंगे

मंत्री ने कहा कि 20 हजार ग्रुप से 10 हजार से ज्यादा पीईईओ और 80 लाख बच्चे जुड़ चुके हैं। वॉट्सएप के माध्यम से कंटेंट पहुंचाया जा रहा है। स्माइल प्रोजेक्ट के जरिए पुस्तकों की व्यवस्था शालादर्पण के माध्यम से करवाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्र सरकार से बजट मांगा जाएगा। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जल्द निर्णय होगा। बिना किसी समस्या के ये विद्यार्थी परीक्षा दे सकें, इसकी तैयारी की जा रही है। राजीव गांधी करियर पोर्टल के माध्यम से सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों को करियर का मार्गदर्शन मिलेगा।





फीस पर ये कहा

तीन महीने की फीस न देने पर विद्यार्थी को पढ़ाई से वंचित नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर अभिभावक फीस दे सकते हैं, तो वे दे सकते हैं। 


REET को लेकर सवालों पर कहा कि सिर्फ सलेक्शन के आधार, वेटेज को लेकर निर्णय होने हैं। कोचिंग संस्थान कोर्स पूरा करवाएंगे। यदि परिस्थितियां बेहतर नहीं होती हैं तो सरकार कोचिंग संचालकों से बात कर ऑनलाइन पढ़ाई करवाने की व्यवस्था करेगी। राजीव गांधी भवनों पर भी प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने को लेकर तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments