JEE Main एग्जाम 2020: जून में हो सकता है जेईई मेंन्स एंट्रेस एग्जाम: HRD मिनिस्टर
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक कहा कि जेईई मेन्स एंट्रेंस एग्जाम जून 2020 में हो सकते हैं।
![]() |
JEE Main Exam 2020 |
नई दिल्ली।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 का आयोजन जून माह में किया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा सरकारी प्राथमिकता है। गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा पहले 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को ऑनलाइन होने वाली थी। लेकिन
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इसे टाल दिया। एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा था कि जेईई मेन और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट दोनों ही मई के अंतिम सप्ताह तक टाल दी गई है।
यह भी पढ़ें - NTA ने फिर बढ़ाई NEET और JEE के करेक्शन प्रोसेस की आखिरी तारीख, अब 3 मई तक करे सुधार
केंद्रीय मंत्री ने एक अखबार के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जेईई मेन एग्जाम 2020 का आयोजन जून में कराया जा सकता है। एचआरडी मंत्रालय नई तिथियां फाइनल करने और उसकी घोषणा करने से पहले एग्जामिनेशन बोर्ड और आईआईटी संस्थानों समेत कई हितधारकों से विचार विमर्श कर रहा है। एचआरडी मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी👇
इस कठिन दौर में हम प्रत्येक विद्यार्थी को ऑनलाइन माध्यमों से गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।#IndiaFightsCoronaVirus#COVIDー19 pic.twitter.com/AXYBTolWud— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 20, 2020
एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि - आईआईटी और सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य परीक्षाओं डेट की आगे घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जईई के एग्जाम एनटीए आयोजित कराएगा। जेईई एग्जाम की डेट जारी करने के लिए एनटीए ने पहले ही मोहलत ले चुका था, लेकिन 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के कारण यह डेट भी खारिज हो गई. अब संभावित तारीख के अनुसार 14 जून से यह परीक्षा आयोजित हो सकती है।
देश में बढ़ते कोविड 19 के मरीजों के कारण लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था, जिसके बाद से शैक्षणिक संस्थान और सभी प्रतिष्ठानों को 3 मई तक के लिए बंद कर दिया गया। जिसके बाद 3 मई को होने वाली सभी तरह की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया।
बता दें कि देश में जेईई मेन्स एग्जाम 5,7,9 और 11 अप्रैल 2020 को आयोजित होने थे। कोविड 19 के कारण इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया को भी पीछे कर दिया गया है. एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण इस साल सभी स्कूल, कॉलेजों और विश्ववविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई कराने के आदेश दिए गए हैं. सरकार स्टूडेंट्स के लिए कई तरह के ऑनलाइन स्टडी प्लेटफार्म और किताबें फ्री में डाउनलोड करने की सुविधा दे रही है।
यह भी पढ़ें - JEE Main Entrance exams 2020 : Correction in the choice of centre cities in the Online application form for JEE Main 2020