Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

RBSE Exam 2020: The subjects in which less candidates will be exams first

RBSE परीक्षा 2020: जिन विषयों में कम परीक्षार्थी, पहले होंगी उनकी परीक्षाएं


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड। 



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। इनका नया टाइम टेबल जारी करने के साथ ही बोर्ड वे परीक्षाएं पहले कराएगा, जिनमें परीक्षार्थी कम हैं। हालात सामान्य होने पर अन्य विषयों की परीक्षा होगी। सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए कई जिलों में नए सेंटर भी बनेंगे।



शिक्षकों के घर पहुंचेंगी कॉपियां :

कार्यालयों में अटकी परीक्षाओं की कॉपियां अब जांचने के लिए शिक्षकों के घर पहुंचाई जाएंगी। हर जिले में 4-5 वाहनों में रोजाना न्यूनतम 30 शिक्षकों के घर कॉपियां पहुंचाई जाएंगी।


10वीं: गणित,सामाजिक विज्ञान परीक्षा आखिर में

दसवीं में सबसे ज्यादा गणित व सामाजिक विज्ञान विषय के परीक्षार्थी है। इन विषयों में 11-11 लाख से अधिक परीक्षार्थी है। कक्षा दसवीं के अन्य 11 विषयों की परीक्षा में पांच से दस हजार परीक्षार्थी ही नामांकित हैं।



12वीं: भूगोल, हिन्दी, चित्रकला में अधिक

बारहवीं में भूगोल, हिन्दी, चित्रकला में सर्वाधिक परीक्षार्थी हैं। भूगोल में चार लाख, हिन्दी साहित्य में तीन लाख 80 हजार व चित्रकला में 1.40 परीक्षार्थी है। अन्य ज्यादातर विषयों में परीक्षार्थी दस हजार से कम है।



3 मई के बाद होगी स्थगित परीक्षाएं 

जिन विषयों में कम परीक्षार्थी है, उनकी परीक्षा पहले कराई जाएगी। स्थगित परीक्षाएं 3 मई के बाद शुरू कराने की योजना है। टाइम टेबल नए सिरे से तैयार होगा, जो विद्यार्थियों को लगभग दस दिन पहले मिल सकेगा। 

गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री

Post a Comment

0 Comments