Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

NTA again increases the last date of correction process of NEET and JEE, now improve till May 3

NTA ने फिर बढ़ाई NEET और  JEE के  करेक्शन प्रोसेस की आखिरी तारीख, अब 3 मई तक करे सुधार



कोटा।
कोरोना वायरस के जारी प्रकोप के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर नीट और जेईई परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार प्रक्रिया की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब स्टूडेंट्स 3 मई तक एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करवा सकते हैं। एनटीए ने 19 मार्च से करेक्शन प्रोसेस रिओपन कर दी थी। उम्मीदवार अपने फॉर्म में बदलाव ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.inऔर jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।


NEET परीक्षा 2020  के एप्लीकेशन फॉर्म के करेक्शन का आधिकारिक नोटिफिकेशन क्लिक कर पढ़ें 


JEE परीक्षा 2020  के एप्लीकेशन फॉर्म के करेक्शन का आधिकारिक नोटिफिकेशन क्लिक कर पढ़ें 




पहले भी बढ़ चुकी तारीख

इससे पहले सरकार के आदेश के बाद एनटीए ने सुधार करने और एग्जाम सेंटर बदलने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल, 2020 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 3 मई कर दिया है। इससे पहले अपनी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में एनटीए ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवार उसी लिंक का उपयोग करके सुधार कर सकते हैं।



ऐसे करें सुधार

1. सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in और  jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

2. उसके बाद सुधार विंडो से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 

3. इसके बाद एनटीए नीट 2020 और जेईई मेन 2020 एप्लिकेशन करेक्शन पर क्लिक करें।

4. यहां अपनी डिटेल्स जैसे नाम, रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।
जरूरी सुधार करें और इसे डाउनलोड कर लें।

Post a Comment

0 Comments