Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

RRB NTPC Recruitment 2019 Exam Dates update: Railways resumes NTPC exam preparation

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019 परीक्षा तिथि अपडेट: रेलवे ने एनटीपीसी परीक्षा तैयारी शुरू की




RRB NTPC Recruitment 2019 -

रेलवे ने साल 2019 फरवरी में एनटीपीसी कैटगरी में विभिन्‍न पदों आवेदन मांगे थे. इन पदों पर भर्ती के लिये अब तक परीक्षा आयोजित नहीं की गई है और परीक्षा की तारीख भी जारी नहीं की गई है. इसे लेकर रेलवे क्‍या तैयारी कर रहा है, यहां जानिये ताजा अपडेट। 

RRB NTPC Recruitment 2019 Exam Dates update
RRB NTPC Recruitment 2019 Exam Dates update



अजमेर।
रेलवे के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत चार हजार से अधिक अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराने की तैयारी फिर से शुरू होगी। परीक्षा कराने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एजेंसी नियुक्ति की प्रकिया फिर से शुरू करेगा। 


एजेंसी नियुक्ति की प्रक्रिया बीते फरवरी से शुरू हो गई थी। अप्रैल के अंत तक एजेंसी की घोषणा होनी थी। मई के अंत तक परीक्षा कराने की तैयारी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते एजेंसी नियुक्ति की प्रक्रिया रोकनी पड़ी। सूबेदारगंज स्थित आरआरबी कार्यालय खुलने के बाद एनटीपीसी परीक्षा के लिए एजेंसी नियुक्ति का काम होगा। 


रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल मार्च में इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाए थे। देशभर में 25 हजार से गैर तकनीकी पदों के लिए एक करोड़ 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आरआरबी इलाहाबाद में लाखों आवेदन आए हैं। परीक्षा में विलंब के चलते आवेदक भी भड़के हैं। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि एजेंसी तय होते ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी।


आरआरबी इलाहाबाद के तहत पद

१. कुल पद : 4099

२. कुल अभ्यर्थी : आठ लाख  

३. दो चरणों में (ऑनलाइन, कौशल) होगी परीक्षा 

४. तीसरे चरण में होगा साक्षात्कार 



एनटीपीसी के इन पदों पर होनी थी भर्ती  

कॉमर्शियल अपर्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्डस सीनियर टाइम कीपर, जूनियर टाइम कीपर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क।