Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

Rajasthan government announces insurance of fifty lakh rupees for all Corona warriors

Rajasthan government announces insurance of fifty lakh rupees for all Corona warriors

राजस्थान सरकार ने सभी कोरोना वारियर्स के लिए की पचास लाख रुपए के बीमा की घोषणा


जयपुर।
कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग के कर्मवीरों के लिए राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बड़ी घोषणा की है। अब केवल चिकित्सकों को ही नहीं बल्कि सभी कोरोना वारियर्स के लिए पचास लाख रुपए का बीमा देने की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर आश्रित/परिवार को 50 लाख रूपये की सहायता को देने की घोषणा की है। भारत सरकार द्वारा कोरोना महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख रूपये का बीमा करने की घोषणा की गई हैं। 




इसका दायरा बढाते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों (पटवारी, ग्राम सेवक, कानिस्टेबल आदि), संविदा कर्मचारी (सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि) एवं मानदेय कर्मचारी (होमगार्डस, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिका, मिनी आशा इत्यादि) को कोरोना अभियान की ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रूपये की सहायता दी जाएगी।





Post a Comment

0 Comments