Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

HRD Minister launches web portal 'YUKTI' to deal with corona virus

HRD Minister launches web portal 'YUKTI'  to deal with corona virus

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए वेब पोर्टल 'YUKTI' लॉन्च किया

इस पोर्टल पर कई संस्थाएं कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई अलग-अलग चुनौतियों से निपटने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति एवं भविष्य में किए जाने वाली कोशिशों को साझा कर सकती हैं। 


नई दिल्ली।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को एक वेब पोर्टल 'युक्ति' लॉन्च किया है ताकि नॉलेज, टेक्नॉलजी और इनोवेशन से कोविड-19 से लड़ा जा सके।  निशंक ने पोर्टल को लांच करते हुए कहा 'कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए संकट काल के बीच हमारी प्राथमिकता यह है कि हम सम्पूर्ण एकेडमिक कम्युनिटी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखें और विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा के माहौल को निरंतरता के साथ उपलब्ध करवाएं।


HRD Minister launches web portal 'YUKTI'
HRD Minister launches web portal 'YUKTI'



युक्ति पोर्टल द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस कठिनाई भरे दौर में अपने इस लक्ष्य को हासिल करेगा। निशंक ने कहा कि - "इस पोर्टल पर अलग अलग संस्थाएं कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई अलग-अलग चुनौतियों से निपटने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति एवं भविष्य में किए जाने वाली कोशिशों को साझा कर सकती हैं। "


इस पोर्टल की मदद से हमें आगे के लिए बेहतर योजना तैयार करने में मदद मिलेगी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय आने वाले छह महीनों तक होने वाली अपनी गतिविधियों की प्रभावी निगरानी कर सकने में सक्षम होगा। 


उन्होंने कहा कि - "पोर्टल मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दूसरे संस्थाओं के बीच दो-तरफा कम्युनिकेशन सिस्टम बनाएगा ताकि मंत्रालय उचित सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध करा सके।  इसके अलावा यह उच्चस्तरीय अनुसंधान को आम आदमी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। "

Post a Comment

0 Comments