Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

CBSE Exam Date 2020: लॉकडाउन खत्म होने के चार दिन बाद शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन, परीक्षा की तारीख जल्द आएगी

                        CBSE Exam 2020 अपडेट 



इस नए टाइम टेबल को CBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी, CBSE का कहना है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह अभी भी समय पर आ सकता है। 


CBSE Exam date 2020
CBSE Exam date 2020



अजमेर।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन लॉकडाउन खत्म होने के चार दिन बाद शुरू करेगी।  इसके साथ ही बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा।  बोर्ड परीक्षा के बचे हुए पेपरों की डेटशीट सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगी।  सीबीएसई का कहना है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह अभी भी समय पर आ सकता है। 


सीबीएसई एग्जाम के कंट्रोलर डॉ. श्याम भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को इसके बारे में सीबीएसई के स्कूल प्रिंसिपलों से ऑनलाइन मीटिंग हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हम एचआरडी मिनिस्ट्री से लगातार संपर्क में हैं,  लॉकडाउन खुलने के बाद ही हम बचे हुए पेपर्स की परीक्षा के लिए नई डेटशीट जारी कर देंगे। 



इस मीटिंग में देश भर से करीब 100 स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने हिस्सा लिया. मीटिंग में किन मुद्दों पर बात हुई इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं-


1. सीबीएसई ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के 4 दिन बाद कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 

2. सीबीएसई बचे हुए पेपर की परीक्षा आयोजित करेगी। 

3. नई डेट शीट 2020 एमएचआरडी की मंजूरी के बाद जल्द ही घोषित की जाएगी। 

4. रविवार को भी परीक्षा आयोजित की जा सकती है। 


5. एक कक्ष में अधिकतम 10 छात्रों को प्रवेश दिया जा सकता है, ऐसे निर्देश दिए जा सकते हैं। 

6. ऑनलाइन कक्षाओं में 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी। 

8. सीबीएसई स्कूल पहली से आठवीं कक्षा तक के सिलेबस को ट्रिम कर सकते हैं। 


यह सब जानकारी प्रिंसिपल्स की मीटिंग में बताई गयी हैं। 


Sharing is Caring