लॉकडाउन के बाद संघ लोक सेवा आयोग करेगा परीक्षा कार्यक्रम संबंधी घोषणा
जयपुर।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने स्थगित की गई सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तारीखों के ऐलान को लेकर एक सूचना जारी की है। इस सूचना में बताया है कि स्थगित परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तारीखों का ऐलान 3 मई के बाद ही किया जाएगा। यह फैसला यूपीएससी की हाल ही हुई बैठक में लिया गया।
यूपीएससी ने 31 मई को प्रस्तावित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को लेकर कहा कि देश की मौजूदा स्थिति के चलते परीक्षा की तिथि में यदि कोई बदलाव किया जाता है तो इसकी सूचना यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर दे दी जाएगी। आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू को लेकर भी बयान जारी किया। आयोग ने कहा कि 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने के बाद इनकी नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा।
यूपीएससी ने कोरोना वायरस महामारी फैलने से पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा और भर्ती परीक्षाओं, इंटरव्यू, नोटिफिकेशन्स के नए शेड्यूल पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक की थी। इसमें बताया गया कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा और भू वैज्ञानिक सेवा मुख्य परीक्षाओं की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। अब नई परिस्थितियों में जरूरी होने पर इन परीक्षाओं की तिथियों में किसी भी तरह का परिवर्तन किया जाएगा तो आयोग की वेबसाइट पर उसकी सूचना दे दी जाएगी।
यूपीएससी ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा 2019 के बाकी बचे (पर्सनालिटी टेस्ट) इंटरव्यू की नई तारीखों को लेकर 3 मई 2020 के बाद फैसला होगा। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के टाले जाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है।
सीएपीएफ परीक्षा की तिथि की सूचना भी यूपीएससी की वेबसाइट पर दी जाएगी। नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा को पहले ही अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। एनडीए-II को लेकर फैसला 10 जून को पोस्ट किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में किया निर्णय, सिविल सेवा परीक्षा 2019 के बचे इंटरव्यू की नई तारीखों को लेकर 3 मई के बाद फैसला होगा।
![]() |
| UPSC Exam 2020 |
जयपुर।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने स्थगित की गई सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तारीखों के ऐलान को लेकर एक सूचना जारी की है। इस सूचना में बताया है कि स्थगित परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तारीखों का ऐलान 3 मई के बाद ही किया जाएगा। यह फैसला यूपीएससी की हाल ही हुई बैठक में लिया गया।
यूपीएससी ने 31 मई को प्रस्तावित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को लेकर कहा कि देश की मौजूदा स्थिति के चलते परीक्षा की तिथि में यदि कोई बदलाव किया जाता है तो इसकी सूचना यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर दे दी जाएगी। आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू को लेकर भी बयान जारी किया। आयोग ने कहा कि 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने के बाद इनकी नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा।
यूपीएससी ने कोरोना वायरस महामारी फैलने से पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा और भर्ती परीक्षाओं, इंटरव्यू, नोटिफिकेशन्स के नए शेड्यूल पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक की थी। इसमें बताया गया कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा और भू वैज्ञानिक सेवा मुख्य परीक्षाओं की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। अब नई परिस्थितियों में जरूरी होने पर इन परीक्षाओं की तिथियों में किसी भी तरह का परिवर्तन किया जाएगा तो आयोग की वेबसाइट पर उसकी सूचना दे दी जाएगी।
यूपीएससी ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा 2019 के बाकी बचे (पर्सनालिटी टेस्ट) इंटरव्यू की नई तारीखों को लेकर 3 मई 2020 के बाद फैसला होगा। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के टाले जाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है।
सीएपीएफ परीक्षा की तिथि की सूचना भी यूपीएससी की वेबसाइट पर दी जाएगी। नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा को पहले ही अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। एनडीए-II को लेकर फैसला 10 जून को पोस्ट किया जाएगा।


0 Comments
Do not Add spam links in comment Box