Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

UGC ने कहा शैक्षणिक सत्र में देरी से परेशान न हों विद्यार्थी

UGC ने कहा शैक्षणिक सत्र में देरी से परेशान न हों विद्यार्थी



यूजीसी ने उच्च स्तरीय कमेटी की गठित, सबसे पहले होंगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं। 

University Grant Commission
University Grant Commission



जयपुर। 
देशभर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन है, ऐसे में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। विद्यार्थी आगामी सत्र को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी) ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया है, कि वह जल्द ही इस संकट से बाहर निकलेंगे। साथ ही मौजूदा स्थितियों से निपटने के लिए भी कोई रास्ता ढूंढ निकालेंगे। 



यूजीसी ने इसे लेकर उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने की जानकारी दी है और कहा है कि जैसे ही इसकी रिपोर्ट आएगी, जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत नई रणनीति बनाने के लिए दो अलग-अलग उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। एक कमेटी परीक्षाओं को लेकर काम कर रही है, और दूसरी कमेटी नए सत्र में देरी की स्थिति में वैकल्पिक कैलेंडर तैयार करने में जुटी है। 



जैसे ही रिपोर्ट आएगी और स्थिति सामान्य होगी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर इसे अंतिम रुप दिया जाएगा। फिलहाल यूजीसी ने सभी संस्थानों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने को कहा है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को सबसे अधिक चिंता सता रही है, उन्हें अपने भविष्य की चिंता है। इस पर यूजीसी ने साफ कहा है कि जैसे ही परीक्षाएं शुरू होंगी, सबसे पहले फाइनल ईयर की परीक्षाएं ही कराई जाएंगी।



देशभर के सभी विश्चविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेज प्राचार्यों को भेजे पत्र में यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने कहा कि वे परीक्षाओं और नए सत्र में देर से शुरू होने की संभावनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।