आरपीएससी की बढ़ेगी परेशानी, भर्ती परीक्षाएं कराना सिरदर्द


RPSC 2020
RPSC 



अजमेर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए भर्ती परीक्षाएं कराना आसान नहीं है। राज्य में सामान्य स्थिति होने के बाद भी एकसाथ केंद्रों पर अभ्यर्थियों को बुलाकर परीक्षा कराना सिरदर्द साबित होगा। 

राजस्थान लोक सेवा आयोग को वर्ष 2019-20 में चिकित्सा शिक्षा विभाग-सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशिलिटी और सुपर स्पेशिलिटी) के 176 और वरिष्ठ प्रदर्शक के 93 पद,आयोजना विभाग-मूल्याकंन अधिकारी भर्ती के 6 पद गृह रक्षा विभाग-डिप्टी कमांडेंट (उप समादेष्टा) भर्ती के 13 पद, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग-निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स के 3 पदों के लिए परीक्षा करानी है। इसके अलावा पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पद, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग-पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी के 12 पद भी शामिल है।



प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा भर्ती 11 से

जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित कई संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में लॉकडाउन की स्थिति है। आयोग की 11 से 14 मई तक प्रस्तावित प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा भर्ती-2018 पर भी संकट मंडराया है। मौजूदा वक्त आयोग के एकमात्र यही भर्ती परीक्षा है। पशुपालन विभाग और भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की परीक्षा आयोग स्थगित कर चुका है।



भर्तियों के लिए करना पड़ेगा इंतजार

युवाओं-बेरोजगार अभ्यर्थियों और सरकारी विभागों को नई भर्तियों-परीक्षाओं के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा कई भर्तियों के लिए साक्षात्कार भी कराए जाने हैं। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2020, प्राध्यापक भर्ती स्कूल शिक्षा, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती (माध्यमिक शिक्षा)-कॉलेज शिक्षक भर्ती भी अटकी  हुई हैं।



इन परेशानियों से जूझना होगा आयोग को

👉 संभाग, जिलों में परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कराना

👉 हजारों अभ्यर्थियों को एकसाथ केंद्रों पर बुलाना

👉 सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना

👉 परीक्षाओं के टाइम टेबल फिर से तय करना

👉 पेपर सेंटर्स से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पेपर तैयार कराना

👉 प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग और केंद्रों तक पहुंचाना।