Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

Neet UG exam will not be held on May 3 due to lockdown

Neet UG exam will not be held on May 3 due to lockdown

लॉकडाउन के कारण 3 मई को नहीं होगी नीट यूजी की परीक्षा 



प्रवेश पत्र 15 अप्रेल के बाद जारी होंगे- परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में संभव....



कोटा।

देश के 16 लाख नीट परीक्षार्थियों की आशंका के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आगामी 3 मई को आयोजित की जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी को टाल दिया है। एजेंसी के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी के हवाले से जारी किए गए एक नोटिस के अनुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2020 का आयोजन मई के अंतिम सप्ताह में किए जाने की संभावना है। 



सटीक तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। 15 अप्रेल के बाद प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। अब परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में संभव है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर वर्ष-2020 से एम्स तथा जिपमेर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा समाप्त कर नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में समावेशित कर दी गई है। 



अर्थात वर्ष-2020 में देशव्यापी एमबीबीएस-बीडीएस सीटों पर प्रवेश एक मात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की मेरिट के आधार पर ही होगी। यदि देशव्यापी मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस सीटों की उपलब्धता पर नजर डाली जाए तो ज्ञात होता है कि कुल 534 मेडिकल संस्थानों में कुल 78948 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। 



सर्वाधिक 60 मेडिकल संस्थानों के साथ कर्नाटक शीर्ष पर है। महाराष्ट्र दूसरा है, यहां कुल 56 मेडिकल संस्थान है। राजस्थान का स्थान दसवां है, यहां कुल 23 मेडिकल संस्थान हैं। राजस्थान राज्य में 15 गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में कुल 2700 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। ट्रस्ट, सोसायटी एवं प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की कुल 1300 सीटों के साथ राजस्थान राज्य में एमबीबीएस सीटों की कुल उपलब्धता 4000 है।




देश में मेडिकल शिक्षा की स्थिति

534 मेडिकल संस्थानों में 78948 एमबीबीएस सीटें
सरकारी क्षेत्र के 272 मेडिकल संस्थानों में 41708 एमबीबीएस सीटें

प्राइवेट क्षेत्र के 262 मेडिकल संस्थानों की 37240 एमबीबीएस सीटें

60 मेडिकल संस्थानों के साथ कर्नाटक शीर्ष पर

23 मेडिकल संस्थानों के साथ राजस्थान का दसवां स्थान

Post a Comment

0 Comments