Welcome to Sarkari Job Mind Govt Jobs की अपडेट सबसे पहले...
कॉलेज एडमिशन 2020-21 : मई या जून में जारी होगी कॉलेज एडमिशन पॉलिसी NEET PG Counselling 2020 SSA Punjab Recruitment 2020–Apply Online for 2182 Master Cadre Posts Southern Railway Recruitment 2020:197 vacancies of paramedical post

Modi govt to provide 3 months pension in advance to senior citizens, differently-abled, widows

* कोरोनावायरस इफेक्ट /  वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को 3 माह की पेंशन एडवांस्ड में देगी केंद्र सरकार, 2.98 करोड़ लोगों को होगा फायदा, अप्रैल के पहले हफ्ते में सीधे अकाउंट में होगी ट्रांसफर


-> केंद्र सरकार की तरफ से 2.98 पेंशनरों को तीन महीने की एडवांस पेंशन मिलेगी....


नई दिल्ली।
कोरोनावायरस से परेेशान लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसी क्रम में पेंशनरों के लिए भी ऐलान किया गया है। सरकार ने 2.98 करोड़ पेंशनरों को तीन महीने की पेंशन एडवांस देने का फैसला किया। इनमें वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और विधवा पेंशनर्स शामिल हैं। सभी के बैंक खाते में अप्रैल के पहले सप्ताह में तीन महीने की एडवांस पेंशन डायरेक्ट ट्रांसफसर की जाएगी। 


-> अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के तहत गरीब वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को केंद्र सरकार की तरफ से मासिक पेंशन दी जाती है। यह योजना केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन संचालित होती है।




किसको, कितनी पेंशन दी जाएगी -

NSAP ( नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम) के अनुसार -

१. 60-79 आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 200 रुपए। 80 साल या अधिक उम्र के नागरिकों को 500 रुपए हर महीने बतौर पेंशन दिए जाएँगे। 

२. इसी तरह 40-79 आयु वर्ष की विधवाओं को 300 रुपए और 80 वर्ष या इससे अधिक की आयु में 500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी। 

३. 79 साल से कम उम्र के दिव्यांग जनों को 300 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी और 80 साल से ज्यादा उम्र के दिव्यांग जनों को 500 रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी।




1.7 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज

गुरुवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.7 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की हैं । इनमें कोरोना से जंग के लिए मेडिकल टेस्‍ट, स्‍क्रीनिंग और अन्‍य जरूरतों के लिए डिस्ट्रिक्‍ट मिनरल फंड का उपयोग करने की आजादी राज्‍य सरकारों को दी जाएगी। 50 लाख रुपए का बीमा कवर उन लोगों को मिलेगा जो कोरोनावायरस के इलाज में प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। 


निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को खाद्य राहत देने का भी ऐलान किया। जिन किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत 6 हजार रुपए मिलते हैं। उन्‍हें अब 2 हजार रुपए सीधे तौर पर मिलेंगे। इससे 8.69 करोड़ किसानों फायदा होगा। ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत काम करने वालों को 182 रुपए की जगह 202 रुपए देने की घोषणा की है। 



इसके अलावा गरीब वरिष्‍ठ नागरिकों, विधावाएं और दिव्‍यांगों को तीन महीने तक अतिरिक्त 1 हजार रुपए डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दिए जाएंगे। इससे करीब 30 मिलियन (3 करोड़) लोगों को फायदा मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments